गाजीपुर 21 जनवरी 2021- को सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा के नारे के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 21 जनवरी को जागरूकता रथ यात्रा का शुभारंभ जिला अधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह पांच जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया।यह रथ 1 माह तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। यह अभियान 17 फरवरी 2021 तक अनवरत चलता रहेगा। शुभारंभ से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एल०ई०डी० वैन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के सड़क सुरक्षा मांह के उद्घाटन कार्यक्रम का लखनऊ से सीधा प्रसारण कर लोगों को दिखाया गया। इस अवसर पर दुर्घटना से बचने के उपाय तथा रोड पर चलने के नियम व सुझाव से संबंधित हैंड बिल भी लोगों में वितरित किया गया। जिसमें जानकारी दी गई है कि यातायात पुलिस कर्मियों का सहयोग करें ,वाहन चलाते समय नियमों एवं संकेतों का प्रयोग करें।दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।काली फिल्म व हुटर का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय वाहन से वाहन की 10 मीटर की दूरी बनाए रखें। बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें ,18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित न करें।वाहन में प्रेसर हार्न का प्रयोग ना करें।शराब पीकर गाड़ी कभी न चलाएं। सावधानी से सड़क पार करें वह सदैव सड़क के बायें चले तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न चले एवं स्कूली वाहन यातायात मानक के अनुरूप ही संचालित करें। इस अवसर पर एआरटीओ श्रीराम सिंह ,ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवीण यादव सहित एआरटीओ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma