गाजीपुर-सेनेटाइज तो कर ही रहे थे,अब मास्क और खाद्यान्न का भी बितरण

गाजीपुर- जहां जिले में एक तरफ कोरोना महामारी का खौफ बरपा है और जिला प्रशासन व साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है, मरीजों की बढ़ती संख्या रेड जोन के आंकड़े को पीछे छोड़ चुकी है, जिसके फलस्वरूप आम जनमानस में खौफ का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ इन बातों से आगे जिले में सक्रिय कोरोना वारियर्स के नाम चर्चित टीम निशान्त का आज 48 वें दिन भी इस महामारी से लड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही, आपको बता दें कि इन दिनों से जिला अस्पताल पर शाशन द्वारा सुदूर क्षेत्रों से आए प्रवासी भारी संख्या में अपने गंतव्य की ओर लाये जा रहे हैं, चुकी कि उन्हें चेकअप के बाद ही छोड़ा जा रहा है नतिजन अस्पताल परिसर में भारी भीड़ हो रही है, इस को मद्देनजर रखते हुए टीम निशान्त, विगत 2 दिनों से अस्पताल परिसर में जी-जान से सुबह शाम सैनिटाइज कर रही है एवं मास्क वितरण व खाद्य वितरण पर खासा जोर दिए हुए है खाद्य एवं मस्त वितरण की बात करें तो विगत 2 दिनों में एक हजार से ज्यादा खाद्य सामग्री एवं मास्क जरूरतमंदों को वितरित किया जा चुका है, वहीं मुखिया निशान्त सिंह का कहना है कि “यह दौर हर भेदभाव उंच-नीच जाति धर्म से पुर उठकर सर्वप्रथम मानवता की सेवा करने का अवसर है, जब-जब समाज मुझे ऐसा करने अवसर आएगा मैं और मेरी टीम ऐसे ही आगे आते रहेगी, मैं ईश्वर से सभी के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ, इस पूरी प्रक्रिया से सक्रिय सदस्य निशान सिंह की अगुवाई में छत्रसाल सिंह,विधूशेखर सिंह, मोहित सिंह, सतेंद्र राय, विकाश यादव का अनुकरणीय योगदान रहा।।

Leave a Reply