गाजीपुर- सेवाभाव का 57 वनवां दिन

गाजीपुर-लाकडाउन के फलस्वरूप कोरोना के संक्रमण का फैलाव रोकने और इस आकस्मिक महामारी से लड़ने के लिए देश काफी हद तक आत्मनिर्भर हो गया है किन्तु हमे यह नही भूलना चाहिए कि पूरे विश्व मे इस महामारी का कोई इलाज़ नही है इसलिए सुरक्षा एवं बचाव के उपायों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए, ये बातें लॉक डाउन के दौरान अपने श्रम से ज़रूरतमंदों के लिए भोजन तैयार करने और अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को डोर टू डोर जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पहुँचाने के कार्य में लगे कर्मवीर योध्दा तथा जनसहयोग से स्थापित भोजनालय में अपना सहयोग दे रहे गाजीपुर के सम्मानित दानदाताओं के प्रति दिल से हार्दिक आभार प्रकट करते हुए आज भोजन वितरण कार्यक्रम के 58वें दिन पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं, आगे श्री मिश्र ने बताया कि आवश्यक सामाजिक दूरी, साफ-सफाई और मास्क के नियमित प्रयोग के प्रति आम जनमानस में जनजागृति का कार्य कर रहे कर्मवीर साथी विगत् 57 दिनों से जिस हिम्मत और हौसले का परिचय दे रहे है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो बहुत ही कम है। इस क्रम में विशेष रूप से बताते चलें कि सशर्त ढील के फलस्वरूप रोजी-रोटी आरम्भ करने के उपरांत आवास स्थित रसोई से नियमित भोजन प्राप्त कर रहे जरूररतमंद परिवारों द्वारा कर्मवीर साथियों के माध्यम से सूचना भेजवाकर या फिर स्वतः आवास पर आकर स्वेच्छा पूर्वक लाभार्थी सूची से नाम वापस लिए जाने का क्रम लगातार जारी है इन सभी जरूरतमंदो ने सुबह में काम पर जानें के कारण सुबह का भोजन न लेने का आग्रह किया है तथा शाम को केवल एक वक्त का भोजन कुछ दिन और लेने की जिज्ञासा की है इन सभी के प्रति शुभकामनाएं प्रकट करते हुए भोजनालय में नगद राशि एवं खाद्य सामग्री से सहयोग करने वाले आज के दानदाता हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री श्री राकेश जायसवाल जी, नवाबगंज निवासी महाराज श्री कपिल मुनि जी सहित नखास निवासी सर्राफा व्यवसायी श्री अभिलाष वर्मा जी के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए नगर के विभिन्न मुहल्लों में डोर टू डोर जाकर कुल 1300 जरूरतमंद लोगों तक वेज बिरयानी पहुँचानें का कार्य कर रहे अपने वालंटियर्स के प्रति मो० परवेज, मनी सिंह,अभिषेक तिवारी,रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय,अवधेश गुप्ता,मयंक तिवारी,दीपक वर्मा, गोपाल जी वर्मा, सौरभ तिवारी, राज सैंनी,विक्की यादव,रामबाबू वर्मा,रामनिवास कुशवाहा,राहुल वर्मा,बबलू यादव,चंदन वर्मा,बृजेश गुप्ता,लल्लन वर्मा,कमलेश वर्मा,सहित सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया !!

Leave a Reply