गाजीपुर से पाँच इंस्पेक्टर भेजे जायेगें गैर जनपद
गाजीपुर से जिन पाँच इंस्पेक्टर का गैर जनपद मे तबादला होगा उन मे एस.ओ . सुहवल प्रवीण यादव , एस.ओ. बिरनो सुशील यादव ,एस.ओ. नोनहरा सुरेन्द्र यादव । इनके अलावा मुहम्मदा बाद कोतवाल के.के.मिश्रा , पुलिस लाइन मे तैनात आर.के.ओझा ,रविन्द्र बहादुर , रामकिशोर मणि राय , ट्रैफिक इंस्पेक्टर दीपक श्रीवास्तव है।