गाजीपुर-सैदपुर की एक बेमिसाल स्वयंसेवी संस्था

गाजीपुर-कोरोना महामारी के चलते देश मे लॉक डाउन की स्थिति में जनपद में प्रवासी श्रमिक का स्वयं के साधन व पैदल आना जारी है।प्रवासी मजदूरों की प्यास व भूख की तड़प देख आज भारत जागृति फाउंडेशन फाउंडेशन सैदपुर द्वारा उनके लिए स्वछ पेयजल बिस्कुट, लाई इत्यादि की व्यवस्था की गई। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास तत्काल 500 लीटर की टंकी अस्थायी फाउंडेशन बनाकर लगाया गया।

शुभारम्भ बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी संजय जायसवाल उर्फ संजू व भोला गुप्ता जी ने नन्हें बालक को पानी पिलाकर किया। टंकी लगते ही पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों ने पानी लेना शुरू कर दिया। उन्हें संस्था की तरफ से पानी,बिस्किट लाई, नमकीन, गुड़ आदि का पैकेट भी देकर बिदा किया गया।सैदपुरनगर के अन्य स्थानों पर भी पेयजल की व्यवस्था इसी तरह से किया जाएगा। प्रवासियों श्रमिको का आने का क्रम जारी है।

आज सैदपुर सीएचसी पर चिकित्सालय में लगभग 4 बसों व स्वयम साधन के माध्यम से सैकड़ो की तादात में अधीक्षक डॉ दीपक पांडेय के नेतृत्व में थर्मल स्कैनिंग किया किया जा रहा है। कड़ी धूप में खड़े इन लोगों की भूख व प्यास मिटाने के लिए भारत जागृति फाउंडेशन द्वारा पानी व लंच प्रत्येक व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था लगातार मास्क,अन्न,पानी,बिस्किट, लाई गुड़ चना के माध्यम से आमजन की मदद में कर् रहे है सभी सदस्य लगातार लोगों की सेवा में लगे हैं।

संस्था के सदस्य हर किसी की सेवा के लिए तत्पर हैं।एक फ़ोन/सूचना पर सक्रिय हो जाते है जल्द से जल्द उन राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे है।जरूरतमंद के जरूरत पर हेल्प लाइन पर संपर्क कर रहे है

9455465680 7499868686

Leave a Reply