गाजीपुर-सैदपुर कोतवाल नें 80 लोगों को रेल दिया

गाजीपुर-सैदपुर नगर में लॉक डाउन व शारीरिक दूरी का पर्याप्त व समुचित पालन हो, इसके लिए पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है। जिसके बाद से अब तक आवश्यक कार्यों का बहाना बनाकर बेवजह सड़कों पर तफरीह करना 80 वाहन स्वामियों समेत दर्जनों लोगों को भारी पड़ गया। ऐसे लोगों को पकड़ने के बाद कोतवाल श्यामजी यादव ने उनका चालान कर दिया। नगर में कुछ लोगों द्वारा रोजाना लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था और पुलिस द्वारा रोके जाने पर आवश्यक कार्यों का हवाला दिया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें चिह्नित कर लिया और शुक्रवार को कोतवाल श्यामजी यादव ने खुद मोर्चा संभालते हुए थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर से सैकड़ों लोगों को रोका जिसमें से 80 वाहन सवार सिर्फ तफरीह के लिए बाहर निकले पाए गए, जिसके बाद उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए उनका नाम पता दर्ज किया गया और चालान कर दिया गया। जिसके बाद नगर में बेवजह घूमने वालों में हड़कंप मच गया। नगर की सड़कें पहले ही तरह सूनी हो गईं। इसके अलावा कई पैदल घूमने वालों को भी पुलिस के प्रकोप का सामना करना पड़ा। अब तक बेतरतीब दिखने वाले नगर के सभी बैंकों में भी शुक्रवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाइनें लगी दिखीं।

Leave a Reply