गाजीपुर-सैल्यूट टीम निशांत को गाजीपुर टुडे का

गाजीपुर-आज दिनांक 15-04-20 को अपने संकल्पों व दृढ़ निश्चय पर अडिग “टीम निशांत” आज कोरोना महामारी के प्रभाव को खत्म करने के सैनिटाइजेशन के क्रम में अमित सिंह की सूचना पे विवेकानंद कॉलोनी, तुलसीदास कॉलोनी,फायर बिग्रेड कॉलोनी में घर घर को सेनेटाइज करने का कार्य किया गया।जिसमें वहाँ के स्थानिय जागरूक निवासियों का भरपूर सहयोग मिला।इस कार्य मे निशांत सिंह के न्रत्रित्व में टीम के मोहित,विदु, छत्रसाल,विकास,सतेन्द्र,का सराहनीय कार्य था,निशांत सिंह ने वहाँ स्थानीय लोगो को शोसल डिस्टेंसिंग को समझाते हुए घरों में रह कर लाक डाउन का पूर्णतः पालन करने को लेकर जागरूक भी जन जन को किया और सभी टीम के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए बेहतर स्वस्थ की ईस्वर से कामना भी की।धन्यवाद

Leave a Reply