गाजीपुर स्कूली बस खंभे से टकराई ,एक बच्चे की मौत

image

गाजीपुर-  सदर कोतवाली गाजीपुर के अन्तर्गत आने वाले आदर्शगाँव बाजार मे प्रसिद्ध चिकित्सक डाँ० राजबली यादव का जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल है। आज लगभग 1.30 स्कूल की छुट्टी होने के बाद,स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ ने जा रही थी । बयेपुर गाँव मे पोस्ट आफिस के पास बिपरीत दिसा से साईकिल से आ रहे 7 वर्षिय बच्चे संजय बिन्द पुत्र योगा बिन्द को बचाने मे बस बिजली के खंभे से टकरा गयी । दुर्घटना मे संजय बिन्द की मृत्यु हो गयीं लेकिन स्कूली बच्चे सुरक्षित है।

Leave a Reply