अन्य खबरें

गाजीपुर-स्वत्रंता दिवस की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी ने किया बैठक

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने मंगलवार को राइफल क्लब में बैठक की। इस मौके पर उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस के दिन 14-15 अगस्त की रात प्रहर में ऐतिहासिक महत्व के शासकीय/अर्द्धशासकीय भवनों, कार्यालयो तथा वीर अब्दुल हमीद स्मारक ग्राम धामूपुर एवं शहीद स्मारक मुहम्मदाबाद के आस-पास साफ-सफाई व्यवस्था एवं प्रकाशमान किए जाने का निर्देश संबंधितों को दिया। कहा कि सरकारी तथा गैर सरकारी एवं शैक्षिक कार्यालयों पर सुबह 8 बजे गुलाब की पंखुड़ियां बांधकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। नगर के तिराहो/चौराहों पर स्थापित विशिष्ट लोगों की प्रतिमाओं एवं उसके आस-पास विशेष सफाई की व्यवस्था एवं माल्यार्पण किया जाए। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में मरीजो, जिला कारागार में कैदियों तथा राजकीय विशेष गृह एवं मूक-बधिर संस्थाओं में फल एवं मिष्ठान  का वितरण कराने के साथ ही मलीन बस्तियों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा सरकार की गाइड लाइन का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply