अन्य खबरें

गाजीपुर-स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब यह भी करेगीं

गाजीपुर-विकास भवन में स्थित सभागार में गुरुवार को बिजली विभाग की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक मीटर रीडिंग के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे। सुपरवाइजर विनय तिवारी, कृष्णकांत सिंह,शशिकांत भारती ,हरेंद्र कश्यप ,अमृत राज मिश्रा ,जवाहिर पटवा के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण महिलाओं को दिलवाया। जिससे यह महिलाएं जल्द ही मीटर रीडिंग के साथ ही विद्युत बिल का कलेक्शन भी कर सकेंगे। स्वयं सहायता समूह की करीब 154 महिलाओं को एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई ।उन्हें गांव गांव पहुंचकर बिजली के बिल का कलेक्शन करने की भी जानकारी दी गई ।जल्द ही मीटर रिडिंग का काम शुरू करेंगी। बेंगलुरु के एक निजी कंपनी के सर्किल मैनेजर नवनीत त्रिपाठी ने ऐप डाउनलोड करने, बिजली का बिल बनाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने बताया इन महिलाओं को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा। गौरतलब है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से कई जिम्मेदारियां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी जा रही है, ताकि उन्हें स्वरोजगार मिल सके। ट्रेनिंग कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता प्रथम विद्युत मनीष कुमार , जिला विकास अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply