गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना बाजार में मंगलवार की भोर में चोरों ने सर्राफा की दुकान में लगे लाक को चांड कर तोड़ दिया और करीब दो लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन थाने में पीड़ित ने तहरीर दी। सिधौना बाजार स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ नाथ पांडे के मकान में विश्वास ज्वेलर्स नाम से महमूदपुर ग्राम निवासी मूलचंद यादव की गहनों की दुकान है।नित्य की भांति सोमवार की सांयकाल मूलचंद दुकान बन्द कर घर चले गये। मंगलवार की सुबह जब व्यवसाई दुकान खोलने पहुंचा तो शटर का ताला टूटा मिला।चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जूट गयी।लूटापीटा दुकानदार इसके बाद उसने सिधौना पुलिस चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो दुकान की टूटी अलमारी से गायब गहनों के सभी खाली डिब्बे कुछ दूर सामने स्थित सरसों के खेत में मिले। पीड़ित के लिखित तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर चोरों का पता लगाने मे जूटी हुई है।पाठकों को यहां यह बताना जरूरी है कि पिछले 8 सालों से इस दुकान में यह चौथी बार चोरी हुई है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma