गाजीपुर-स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गाजीपुर-फॉस्टरिंग अवेयरनेस एंड एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से ग्राम पंचायत विशुनपुर पिपराही में गर्भवती महिलाये व किशोरी लड़कियों के स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे एएनम, आशा, आंगनबाड़ी के साथ ग्राम पंचायत की किशोरिया और गर्भवती महिलाये उपस्थित थी। जिसमे आशा और एनम द्वारा किशोरी लड़कियों के मासिक धर्म के दौरान होने वाली दिक्कतों जानकारी दी गई तथा गर्भवती महिलाओं के रख रखाव एवं टीकाकरण पे विशेष जानकारी दी गई। प्रोग्राम में उपस्थित आशा रीता देवी , दुर्गावती देवी, आंगनबाड़ी मिथलेश यादव, कृष्णा शर्मा एन.जी.ओ तरफ से राकेश आर्य, महजबी फातिमा, शफ़क़ अनवर, आक्विब खान उपस्थित थे। राकेश आर्य जी ने विशेष प्रेग्नेंसी के दौरान खाने वाले संतुलित आहार और टिका कारण और नियमित जांच के बारे में जानकारी दी। प्रोग्राम में माहवारी में प्रोयोग किए जाने वाले सैनेट्री नैपकिन भी संस्था की तरफ से वितरण किया गया।