अन्य खबरें

गाजीपुर-सड़क पर अधिवक्ता

गाजीपुर। प्रशासन के खिलाफ कलेक्‍ट्रेट बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्‍ताओं ने मोर्चा खोल दिया। इनके खिलाफ अधिवक्‍ताओं ने जुलूस निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास चक्‍काजाम कर दिया जिसके चलते यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा जिससे आने-जाने वालों को काफी कठिनाइयां हुईं। बताते चले‍ कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरताली गांव निवासी अधिवक्‍ता रामपति यादव को मुकदमा दर्ज कर रविवार की देर रात उन्‍हे जेल भेजवा दिया था। जिसे लेकर सोमवार को दोनों एसोसिएशन के अधिवक्‍ताओं ने कार्य बहिष्‍कार कर जुलूस निकालकर धरना-प्रदर्शन कर दिये। अधिवक्‍ताओं ने इस संदर्भ में चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रामप्रताप सिंह यादव, महासचिव मोहम्‍मद तारिक सिद्दीकी, लियाकत अली, बालमित्र केशरी, राकेश कुमार, बृजेश यादव, शशिकांत, रामप्रताप सिंह, कृपाशंकर सिंह, सुरेश चंद्र श्रीवास्‍तव, अब्‍दुल मलिक खान, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार आनंद, कमलेश सिंह कुशवाहा, शशिज्‍योति पांडेय, रीना त्रिपाठी, चंद्रमोहन सिंह, अखिलेश कुमार यादव, राधेश्‍याम, आनंद कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार बिंद, कलेक्‍ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बंशीधर कुशवाहा, वीरेंद्र चौबे, मुन्‍नू दूबे, आत्‍मा यादव, रामयश यादव, आदित्‍य नारायण सिंह कुशवाहा, राजेश सिंह, रमेश यादव, दीपक कुमार पांडेय, आनंद राजभर आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply