गाजीपुर। बिरनों पुलिस ने बुधवार की सुबह सरायबंदी पेट्रोल पम्प के पास एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीते 22 अक्तूबर को क्षेत्र के मिर्जापुर में मारपीट की घटना हुई थी। गंभीर रूप से घायल श्रीपति की मौत हो गई थी। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे सरायबंदी पेट्रोल पम्प के पास से आरोपी मिर्जापुर निवासी विरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि 22 अक्टूबर को श्रीपति यादव ने मेरे जानवरों को छप्पर से खोलकर भगा दिया था। इससे क्रोध में आकर मैने पास ही रखे फावड़े के बेट से उनके सिर पर मार दिया था, जिससे श्रीपति को गंभीर चोट आ गई। मैं उस बेट को अपने केला की झाड़ी में छिपाकर भाग गया और लुक-छिपकर रह रहा था। जब मालूम हुआ कि श्रीपति यादव की मृत्यु हो गई है तो गिरफ्तारी के डर से बाहर जाने के लिए साधन के इंतजार में खड़ा था कि आप लोगों ने गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल बेट बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक रोहित राज यादव, उ.नि. चन्द्रशंकर मिश्र, कांस्टेबल रियाज अहमद, कां. संजीत गोड़, कां. धनेश कुमार, कां. विजय कुमार शामिल थे।
