गाजीपुर- हत्याकांड में वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

गाजीपुर- बीते 14 अक्टूबर बुधवार की रात 9:30 बजे सैदपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवचंदपुर में स्थित पेट्रोल पंप पर अवैध असलहा से अंधाधुंध फायरिंग कर 52 वर्षीय स्थानीय निवासी त्रिभुवन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले मे पेट्रोल पंप के मालिक अजय पान्डेय के भाई के तहरीर पर कर्मवीर सिहं उर्फ सन्नी पुत्र रामनगीना सिह व आनंद सिंह उर्फ ढोलक पुत्र रंगबहादुर सिह निवासी देवचंदपुर को नामजद करते हुए 12 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया गया था।इस गोलीबारी के समय पेट्रोल पंप से तीन लाईसेंसी असलहे भी लूट ले गये थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 8 पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था, लेकिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चिन्हित सुन्दर सिंह उर्फ धनजी पुत्र सरद चन्द सिंह निवासी गोशन्देपुर थाना करण्डा अभी भी फरार चल रहा था। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। आज मुखबिर की सूचना पर नसीरपुर ढाबे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सुन्दर सिंह उर्फ धनजी इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव उर्फ विजय यादव निवासी सलारपुर ( गोशन्देपुर)थाना करण्डा के हत्या के मामले में भी आरोपित हुआ था लेकिन वह जमानत पर बाहर रहा था ।सैदपुर और करण्डा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर नसीरपुर ढाबा के पास से इस कुख्यात 25 हजार के इनानिया बदमाश सुंदरम सिंह उर्फ धनजी को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त धनजी के ऊपर पहले से लगभग 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार चल रहे इस अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।