अन्य खबरें

गाजीपुर-हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में दिनांक 08.01.2021 को ग्राम फतेहपुर अटवाँ में रासिद पुत्र सकील थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर में करकट टूटने के विवाद व पैसे के लेनदेन तथा नया करकट देने के विवाद को लेकर रासिद की हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बबलू उर्फ शमशाद अली पुत्र स्व0 नसीर अहमद नि0 ग्राम मुहल्ला फतेहबाग थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर को समय 07:00 बजे शहबाजकुली थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 7/2021 धारा 302,341,504 भादवि पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
बबलू उर्फ शमशाद अली पुत्र स्व0 नसीर अहमद नि0 ग्राम मुहल्ला फतेहबाग थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-

  1. थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
  2. हे0का0 विनोद यादव थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
  3. का0 मनोज वर्मा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
  4. का0 दिनेश यादव थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
  5. का0 श्यामबाबू सरोज थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।

Leave a Reply