अन्य खबरें

गाजीपुर-हमलावर पूर्व फौजी

गाजीपुर-नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर कंधवारा गांव में एक महिला पर एक युवक ने गंडासा से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और महिला के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गया।

पीड़ित महिला ने कठवामोड़ पुलिस चौकी मे नामजद तहरीर दी।नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर कंधवारा गांव निवासी कविता पत्नी अमरनाथ राम अपने घर के सामने सास के साथ रविवार की रात चारपाई पर सोई हुई थी।अचानक रात लगभग 12:00 बजे सविता की नीद खुल गयी और उसने देखा कि उसके दरवाजे का बल्ब नहीं जल रहा है।तभी उसे अपने चारपाई के पास किसी के होने का आभास हुआ। अचानक ही वह कुछ समझ पाती कि पास में खडे युवक ने गंडासे से उसके दोनों कंधों व गर्दन पर वार कर दिया।अचानक हुए हमले से लहूलुहान कविता चींखने-चिल्लाने लगी।उसके चींख-पुकार से बगल सोए उसके पति व सास भी भी जाग गये और वो भी चीखने चिल्लाने लगे। पति व सास की चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कविता ने अपने पति के साथ ग्रामीणों को बताया कि गांव निवासी पूर्व फौजी पप्पू यादव निवासी रसूलपुर कंधवारा ने हमारे ऊपर हमला कर फरार हो गया।कविता की लिखित तहरीर पर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने पूर्व फौजी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply