गाजीपुर-हरकल मानी लेकिन परकल ना मानिं-कोटेदार

गाजीपुर- लॉक डाउन के चलते जहां गरीबों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में उनकी भूख मिटाने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर भेजे गए राशन में भी कुछ कोटेदारों द्वारा गबन करके अमानवीयता का परिचय दिया जा रहा है। इसी तरह से राशन वितरण में धांधली करने के आरोप में बहरियाबाद क्षेत्र के रानीपुर के कोटेदार दशरथ यादव के खिलाफ आपूर्ति निरीक्षक द्वारा एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। जिसके चलते क्षेत्र के अन्य कोटेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है। लोगों का आरोप था कि कोटेदार द्वारा कार्डधारकों से अगूंठा लगवाकर राशन कम दिया जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जखनियां उपजिलाधिकारी से की थी। जिसमें नायब तहसीलदार द्वारा की गई जांच के दौरान राशन वितरण में घोटाला करने आरोप सही पाया गया तो उनके निर्देश पर जखनियां के आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने शुक्रवार की शाम थाने में तहरीर देकर आपदा की इस घड़ी में भी अमानवीयता दिखाने वाले आरोपी कोटेदार दशरथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार ने शेष बचे राशन को जब्त करते हुए दूसरे दुकान से वितरण कराये जाने की व्यवस्था कराई। आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने बताया कि अब कार्डधारकों को दूसरे दुकान से वितरण की व्यवस्था की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply