गाजीपुर-हर गांव घोटाला, कोई चोर ना पकडा़ला

गाजीपुर-अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा व भाकपा(माले) के कार्यकर्ताओ ने हीराधरपुर मे आवास शौचालय निर्माण में गड़बडी़ कर विकास मद की गई लूट की जाॅच कराने , रिहायशी झोपडी़ लगाकर आबाद सभी गरीबो को जमीन समेत आवास देने ,रसोई गैस डीजल की कीमत हाफ करने विजली बिल माफ करने ,गाॅव समाज बंजर की जमीनों से दबंगों का अवैध कब्जा हटाकर भूमिहीन दलितों गरीबों मे आवासीय पट्टा करने आदि सवाल को लेकर सैदपुर तहसील के हीराधरपुर गाॅव मे धरना दिया
धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि हीराधरपुर समेत बघेलापुर ,बडा़गाॅव ,मिर्जापुर मे आवास शौचालय निर्माण मे ब्यापक पैमाने पर गड़बडी़ कर आवास शौचालय के लाभाथियों का पैसा लेकर एक शौचालय मे 6से 7 हजार की कमीशनखोरी कर 60 से 70 का हीराधरपुर मे शौचालय निर्माण किया गया है जिसमे एक भी प्रयोग लायक नही है वही40 आवासो को आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया जिन आवासो को बनाया ग्राम प्रधान द्वारा बनाया गया है उसमे पानी टपक रहा है इस लूट मे ग्राम प्रधान समेत ब्लाक के अधिकारी सीधे शामिल है उन्होने आवास शौचालय निर्माण मे गड़बडी़ की जाॅच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराने की माॅग उठाई।
लाॅकडाउन के चलते गरीब तबाही की मार झेल रहा है नून और सब्जी खरीदने तक के लिए पैसा नही है मनरेगा के तहत काम नही है जो काम भी किये छ; महीने से बकाया है गरीब इस स्थिति मे कैसे जिन्दा रहेगा उन्होने प्रवासी समेत मनरेगा मजदूरो को दो सौ दिन काम पाॅच सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने नही तो बेरोजगारी भत्ता देने की माॅग उठाई।
खेग्रामस जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिन्द ने कहा कि योगी मोदी की सरकार 5 किलो राशन दे रही चीनी और मिटटी का तेल कोटे की दुकान से गायब हो गई है पाॅच किलो मे एक महीने तक कैसे गरीब का पेट कैसे चलेगा सरकारी नौकरी को खत्म किया जा रहा है महामारी को अवसर के रूप मे इस्तेमाल कर कोटेदार पर राशनकार्ड तीन से चार किलो राशन की कटौती घटतौली कर रहे है शिक्षा का बजारीकरण करके गरीब के बच्चो को आनलाइन शिक्षा देने के नाम पर वंचित किया जा रहा है कोल रेल से लेकर जमीन स्कूल अस्पताल सब पूजीपति घरानों के हवाले किया जा रहा है शिक्षा और रोजगार के अवसर खत्म किया जा रहा है।
सादात ब्लाक के प्रभारी बेचू बनवासी ने कहा कि हीराधरपुर समेत बडा़गाॅव मिर्जापुर बघेलापुर समेत अन्य गाॅवों मे गाॅव समाज बंजर की जमीनों पर सामंती ताकतो का अवैध कब्जा हटाकर भूमिहीन दलितों गरीबों मे आवासीय पट्टा करने की माॅग उठाई क्यो कि गरीब जमीन के अभाव मे आवास तक नही बनवा पा रहे है घूर तक रखने की जगह नही है प्रशासन अगर माॅगो को समय रहते पूरा नही करता है संघर्ष तेज होगा।
धरना को रामजन्म ,मुन्ना वनबासी ,बब्लू बनवासी,जमुनागोड़ बुद्धू बनवासी ,छोटेलाल ,श्रीराम वनबासी , धर्मेन्द्र वनबासी ने सम्बोधित किया अध्यक्षता लालचंद वनबासी संचालन – मुन्ना वनबासी ने किया। प्रेषक-रामप्यारे राम जिला सचिव भाकपा (माले) गाजीपुर