गाजीपुर- हाँ कन्हैया कुमार गद्दार है,प्रमाण पढें

आजतक के पत्रकार राहुल कंवल जी डॉ. कन्हैया कुमार के घर बीहट पहूंचकर डॉ.कन्हैया कुमार के साथ साथ उनकी मां का भी इंटरव्यु लिया … इंटरव्यू में कन्हैया के घर का कोना – कोना भी पत्रकारों ने देखा … अतिथियों के बैठने के लिए मात्र एक चौकी … खाना बनाने के लिए मिट्टी का चूल्हा … और भी बहुत कुछ दिखा जो बता रहा था कि कन्हैया किस मिट्टी का बना और किस मिट्टी में पैदा हुआ है …

ये मेरा आकलन है की कन्हैया अगर गलत रहता तो क्या एक ठीक ठाक घर नही रहता इसके पास … कुर्सियां नही रहती इसके पास.. #गरीबी से उठे इस बेगूसराय के बेटे ने अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति के बल पर अपने आप को उन #करोड़पति नेताओं के बराबर ला खड़ा किया जिनके घर #चमचमाते हैं .. #मंहगी गाड़ियों से घूमते हैं और बच्चे #विदेश में पढ़ते हैं ।

यूं माने की आज के तथाकथित नेता #अंग्रेज हैं और कन्हैया #गुलाम भारत का निवासी … और इस गरीब ने आवाज उठा दी अंग्रेजों की कार्यशैली पर … अंग्रेज भारत पर राज करने में सफल हुए शाजिशें करके .. फुट डाल कर … ठीक उसी तरह आज के इस #आधुनिक क्रांतिकारी की कार्यशैली से उच्च पदों पर बैठे नेताओं की हवा निकल रही थी और इसे बदनाम करने हेतु इसे देशद्रोही साबित करने की कोशिश की … और इस कोशिश में #शोशल मीडिया .. #प्रिंट मीडिया और #इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने नेताओं का भरपूर साथ दिया लेकिन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण यह टूटा नही और एक सच्चे कामरेड की तरह लड़ता रहा …

इसे #वामपंथी कह कर भी लोग ट्रोल करते हैं लेकिन वामपंथी की विचारधारा क्या है वो भी नही जानते … वामपंथी #संघर्ष के बल पर अपना हक लेने के लिए जाने जाते हैं और हक मांगना कोई गुनाह नही है … अभी भी शोशल मीडिया पर 99 % लोगों के दिल मे कन्हैया के लिए नफरत है और यह नफरत मीडिया के द्वारा फैलाई गई .. बिहार के #मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी ने ये बातें कहीं थी और कन्हैया के लिए कन्हैया जी का सम्बोधन किया था तो क्या अब नीतीश जी भी देशद्रोही कहे जाएंगे ?

देश मे 2 वर्ग हैं एक वर्ग #राज करने वाला है और दूसरा वर्ग #शोषित है .. राज करने वाला वर्ग 10 % है लेकिन बहुत ज्यादा ताकतवर है दूसरा वर्ग शोषित है और 90 % है लेकिन बहुत गरीब है .. 10 % वाले वर्ग को पता है कि 90 % वाले वर्ग का वोट पाकर ही हम राज कर रहे हैं अगर इन्हें किसी ने बुद्धि दे दी तो हमे भी अंग्रेजों की तरह भागना होगा इसलिए कन्हैया जैसे लोगों को ये लोग बिभिन्न तरीके से खत्म कर देते हैं .. या तो पागल घोषित करवा देते हैं .. दुर्घटना का रूप देकर हत्या करवा देते हैं … या षड्यंत्र रच कर जेल भिजवा देते हैं और 10 से 15 साल की सजा करवा देते हैं …

पुरानी फिल्मों खासकर अजय देवगन … सुनील शेट्टी .. अक्षय कुमार … अमिताभ बच्चन … धर्मेंद्र आदि की अनगिनत फिल्मों में आपने देखा होगा कि किन तरीकों से हीरो को प्रताड़ित किया जाता है जिसमे कभी – कभी हीरो मार दिया जाता है या बड़ी मुश्किलों से साजिश को बेनकाब करता है ।

ठीक कन्हैया के रूप में एक #हीरो आपके सामने खड़ा है उसका स्वागत करिये … नफरत नही … यह 10 % रूपी आदमखोर शेरों से लड़ रहा है .. आपके लिए … गरीबों के लिए …

नोट : #कन्हैया से मैं कभी मिला नही हूँ न ही उसका मोबाइल नम्बर मेरे पास है … लेकिन उसके बारे में जानकारी जुटाई तब मुझे अच्छा लगा यह जानकर की उन 10 % के सामने संघर्ष कर रहा है मैं भी 90 % श्रेणी में ही आता हूँ इसलिए मुझे उसका साथ देना चाहिए उसका मनोबल बढ़ेगा (दीपक कुमार के फेसबुक वाल से)

Leave a Reply