अन्य खबरें

गाजीपुर-हिंगलाज सेना लड़ेगी मथुरा की लड़ाई

गाजीपुर-खानपुर क्षेत्र के फरीदहा स्थित मुक्तिकुटी पर हिंगलाज सेना गाज़ीपुर इकाई की एक बैठक में मथुरा श्रीकृष्ण विराजमान में पक्षकार बनने पर हर्ष मनाया गया। हिंगलाज सेना की राष्ट्रीय अध्यक्षा और अंतरराष्ट्रीय मानस कथावाचक सुश्री साध्वी लक्ष्मीमणि शास्त्री ने बताया कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के आश्रम से जुड़ी अधिवक्ता सुश्री रंजना अग्निहोत्री को मथुरा स्थित श्रीकृष्ण विराजमान के मामले में न्यायालय ने उन्हें पक्षकार बनाया है। रघुबंशी राम को अयोध्या जन्मभूमि सौंपने के बाद हिंगलाज सेना का अगला संकल्प यदुबंशी कृष्ण को मथुरा जन्मस्थली सौंपने का है। सनातन धर्मावलंबी अपने आराध्य को उनकी जन्मस्थली पर न्यायोचित तरीके से पूरे दिव्यता और भव्यता के साथ सौंप देंगे। हमलोग जिस मजबूत आधार और साक्ष्य के साथ अदालत में पक्षकार बने है उससे पूरी उम्मीद है कि हमारे श्रीकृष्ण के पक्ष में न्याय मिलेगा। रामभद्र पाठक, प्रवीण सिंह, सुभम पांडेय, जयकिशोर, मनीष सिंह, तरुण मिश्रा आदि रहे शामिल।

Leave a Reply