गाजीपुर-हृदयहीन होने वाला ससुर

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली गांव से संवेदनहीनता का एक ऐसा वाकया सामने आया है जहां दूल्हे की मां दुर्घटना में गंभीर रूप घायल होने पर दूल्हे ने शादी को कुछ दिनों के लिए टालने के लिए कहा तो दूसरी तरफ वधू के पिता ने मंडप में दहेज मांगने जैसा संगीन आरोप लगाते हुए थाने पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थानाक्षेत्र के देवकली निवासी दया कांत रमण शुक्रवार को नंदगंज थाने पहुंचा और बताया कि उसकी बेटी मोना की शादी शादियाबाद के बिशुनपुर निवासी अंगद राम पुत्र अमरनाथ से 1 अप्रैल को होनी तय थी, उन्होंने बताया कि वे बारातियों के स्वागत की पूरी तैयारी कर चूके थे। इधर बारात आने में देरी देख वर पक्ष को जब फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि दूल्हे की मां का 29 मार्च को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है और वाराणसी मे उनका उपचार चल रहा है। वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है ऐसे में बाराती कम संख्या में लाएंगे। जिस पर वधू पक्ष के लोग 1 अप्रैल को शादी के लिए इंतजार करने लगे लेकिन रात्रि के 9:00 बजे तक बारात और बारातियों के नहीं पहुंचने पर वधू पक्ष के लोग बर के घर देवकली जा पहुंचे। वहां से वापस आकर लड़की के पिता ने बर पक्ष के लोगों पर 2 लाख नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल कि दहेज में मांग करने का आरोप लगाते हुए शादी तोड़ देने का थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने बर पक्ष को थाने बुलाया।बर पक्ष के लोगों ने थानाध्यक्ष को बताया कि बर के मां की हालत बेहद गंभीर है वह ऐसे में 1 अप्रैल को शादी नहीं कर सकते।यह बात वधू पक्ष को बर पक्ष वालों ने पहले ही साफ बतलाया था ,इसके बावजूद दुल्हन पक्ष द्वारा इस तरह के संवेदनहीन आरोप लगा रहे हैं। दुर्घटना की जानकारी होने की बात को वधू के पिता ने भी स्वीकार किया और कहा कि दूल्हे की मां को चोट लगी है वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं ।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से बात की गई है दोनों पक्ष एक 11 अप्रैल को शादी करने पर सहमत हैं। अगर बात नहीं बनी तो संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।इस हालत मे लड़की के पिता द्वारा ऐसे मौके पर इस तरह की संवेदनहीनता दिखाने पर उसके गांव के लोग ही उसके व्यवहार पर थू-थू कर रहे हैं ।लोगों के अनुसार परिवरिक सम्बध जोडऩे जा रहे लड़की के पिता जब शादी के पूर्व ही ऐसे मौके पर काम नहीं आ रहे तो वह आगे क्या करेगा ? यह तो सोचने की बात है।