गाजीपुर-हेलमेट मैन की महिलाओं से अपिल,फ्री हेलमेट लें
गाजीपुर-हेलमेट मैन गाजीपुर महिला डिग्री कॉलेज में छात्राओं को निशुल्क हेलमेट देकर साथ में 5 लाख की दुर्घटना बीमा देंगे ताकि भविष्य में किसी महिला की दुर्घटना होने पर उसे आर्थिक सहायता मिल सके. दिनांक 09/11/20. दोपहर 12:00 से कार्यक्रम आरंभ होगा.यह लाभ स्कूटी से आने वाली छात्राओं को मिलेगा और उसके बदले में अपनी पढ़ी हुई पुरानी पुस्तक देना होगा.हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार पिछले 7 साल से भारत के अलग-अलग राज्यों में 48000 हेलमेट बांटकर 6 लाख बच्चों को निशुल्क पुस्तकें दे चुके हैं. इसी क्रम में पिछले एक महीने से लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सड़क दुर्घटना मुक्त के साथ भारत को 100% साक्षर बनाना चाहते हैं.इस कार्य को सफल बनाने के लिए सभी मीडिया बंधु को आमंत्रित करता हूं अपना किमती समय देकर जिले के सभी नागरिक तक संदेश पहुंचाए।लाभान्वित होने वालों में श्रेया राय निवासी चंदननगर कालोनी रौजा, अनुप्रिया रंजन हांथीखाना,रानी सिंह कालीनगर कालोनी,सोनाली गिरी भदौरा, प्रगति सिंह निवासी माहेपुर परमेठ सहित अनेक महिलाएं लाभान्वित हुई।कार्यक्रम की जानकारी हेतु कृपया निम्न लिखित नम्बर पर फोन करें-गाजीपुर टुडे की कोई जिम्मेदारी नहीं
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार
8510006477.