गाजीपुर-हे योगी बाबा आलू अनार हो गयल

636

गाजीपुर-सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम नागरिक की चिंता बढ़ा दी है। आलू, प्याज के दाम तेजी से बढ़ रही है जिससे मजदूर एवं आम नागरिको काफी संकटो का सामना करना पड़ रहा है। मजदूर प्याज, आलू के भाव को पूछकर अपने पैर पीछे खीच ले रहा है। बता दें कि सब्जी खरीदने के साथ धनियां मिर्चा फ्री में मिल जाता था परंतु महंगी सब्जी होने के कारण लोगों को इसके लिए भी पैसा देना पड़ता है। दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि आगे से ही सब्ज़ियाँ महँगी आ रही है। बताया जा रहा है कि नासिक में प्याज की फसल बरसात से ज्यादा नुकसान हो गई जिससे प्याज महँगी हो गई है। वहीं किसानों के आलू की बुआई का काम भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में मना जा रहा है कि आलू की बुआई के बाद आलू के दामों में कुछ गिरावट हो सकती है।
सब्जियों के बढ़े भाव की लिस्ट यहां देखे :-
आलू 50 रुपए किलो,प्याज 80 रुपए किलो, लहसुन 120 रुपए किलो,हरी मिर्च 80-100 रुपए किलो, हरा धनिया 250-300, फूल गोभी 60-80, तोरई 50, पत्ता गोभी 40, शिमला मिर्च 80, टमाटर 40, सेम की फली 40, अरबी 30, खीरा 30, नींबू 40, लौकी 30, भिंडी 30, बैंगन 30,रुपए प्रति किलो। ऐसे में लाकडाउन में शहरों से पलायन किये हुए मजदूर के लिए काफी संकटों का सामना करना पड़ रहा है। जनता की मांग है कि जल्द ही सरकार इन बढ़े दोमों पर लगाम लगा कर जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर बाजार भाव को नियंत्रण में लाएगी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries