गाजीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज मे क्षात्रो के नामांकन पर रोक

image

गाजीपुर के एकमात्र होम्योपैथिक मेडिकल कालेज मे वर्ष 2016 – 2017 मे क्षात्रो के प्रवेश पर आयुष विभाग ने रोक लगा दिया है। होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य के अनुसार कालेज मे कुल 12 विभाग है , जिसमे से 11 विभाग मे प्रोफेसरो की न्यूक्ति ही नही है।  इसी प्रकार रीडर के 12 पद मे से 9 पद वर्षो से रिक्त पडे है । कर्मचारियों की संख्या आधे से भी कम है । कालेज मे सौचालय तक का अभाव है । वर्षात के समय कालेज परिसर झील के रूप मे परिवर्तित हो जाता है। लैब की हालत बद से बदतर है। व्यवस्था मे सुधार हेतू अनेकों बार पत्राचार किया गया लेकिन आजतक कुछ नही हुआ । कालेज प्रशासन के अनुसार कालेज मे नामांकन व अन्य व्यवस्था के सम्बंध मे 3 सितंबर 2016 को लखनऊ मे आयुष मंत्रालय की बैठक बुलाया गया है ।

Leave a Reply