अन्य खबरें
गाजीपुर- 015 ई-टिकटों के साथ जालसाज गिरफ्तार
गाजीपुर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार द्वारा जौनपुर मार्ग पर औड़िहार बाजार में स्थित किरण डिजिटल स्यूडियों में छापेमारी की। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के चकिया मसोन निवासी संचालक अरविंद कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। 15 ई रेल टिकट बरामद किया गया। टिकटों की कीमत 8511 रुपया बताई गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने जरूरतमंदों को दो से तीन सौ रुपए में टिकट मुहैया कराने की बात स्वीकार की। रेलवे सुरक्षा बल ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक/रेसुब/औड़िहार नरेश कुमार मीणा साथ, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल रामबहादुर यादव, कांस्टेबल कृष्ण गोपाल यादव, कांस्टेबल देवेन्द्र यादव, अभय कुमार राय, कांस्टेबल श्रीराम मिश्रा, कांस्टेबल कमलेश कुमार पांडेय शामिल थे।