गाजीपुर- दुल्लापुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मऊ- सरसेना मोड़ पर बुधवार की शाम 4:00 बजे 15 हजार के इनामियां बदमाश रोशन यादव को धर दबोचा। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गाजीपुर मऊ बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो युवक मऊ से गाजीपुर के तरफ आ रहे थे, जब उनको रुकने का इशारा किया गया तो वह तेजी से भागने लगे। पीछे बैठे युवक को पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोशन यादव निवासी खुदकर्मी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ बताया। इसके ऊपर ₹15000 का इनाम घोषित है। तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।अभियुक्त के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है और यह एक लुटेरा है। इसके पूर्व थाना दुल्लहपुर क्षेत्र के जलालाबाद में हुई लूट की घटना को भी अंजाम दे चुका है।
