अन्य खबरें

गाजीपुर-022 को करेंगे भूख हड़ताल

गाजीपुर- 16 सितंबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी एवं ए आर कोऑपरेटिव गाजीपुर से मिलकर किसानों की समस्याओं से संबंधित एक पत्रक सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि गाजीपुर जनपद के अंदर आज यूरिया खाद की समस्या किसानों के लिए सरदर्द बन गई है। जनपद के किसी भी सोसाइटी पर यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। गाजीपुर जनपद की 50 प्रतिशत सहकारी समितियां बंद पड़ी है जिस का संचालन नहीं हो पा रहा है और जो सहकारी समितियां संचालित है उस पर भी खाद नहीं मिल रही है। यदा-कदा कहीं अगर यूरिया खाद मिल भी रही है तो वह ऊंचे दामों पर किसानों को दिया जा रहा है। पिछले दिनों भी इसकी शिकायत आला अधिकारियों तक पहुंच चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे किसान काफी परेशान है। आज किसानों की फसल के लिए यूरिया खाद न मिलने से उसकी फसल चौपट हो रही है। अतः हम लोग जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जितना जल्द हो सके यूरिया खाद हर एक सहकारी समिति पर अविलंब पहुंचाया जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।किसानों की फसल चौपट होने से बच सके यदि 21 तारीख तक नहीं पहुंचाई गई तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर 22 सितंबर को संगठन के कार्यकर्ता व किसान धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंघम, जिला महामंत्री बृजेश सिंह शेरू, पुष्कर सिंह जिला संगठन मंत्री, हैप्पी सिंह ,तनु सिंह, करंडा ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह मीडिया प्रभारी आकाश सिंह ,उपाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह, प्रचार मंत्री सतीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply