गाजीपुर-035 पर एफआईआर,40 के समस्या का समाधान

535

गाजीपुर। बिजली चोरी और बकाया बिल जमा कराने को लेकर विद्युत विभाग गंभीर दिखाई दे रहा है। आएदिन चेकिंग कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को बिजिलेंस टीम के साथ विद्युत विभाग टीम ने शहर के सब्जी मंडी, रौजा, मिश्रबाजार, सकलेनाबाद, गोराबाजार में बिजली चेकिंग किया। इस दौरान बिजली चोरी करते पाए जाने के साथ ही अन्य अनियमितता में 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। इसके साथ ही समस्याओं को सुनते हुए मौके पर 40 लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। नगर एसडीओ शिवम राय एवं बिजिलेंस प्रभारी एके सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील किया किसी भी हाल में बिजली की चोरी न करें। जिन लोगों का बकाया है, वह जल्द से जल्द जमा कर दें। चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। इस दौरान जो भी बिजली की चोरी करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ एफआईआर के साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी कराकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग टीम में नगर एसडीओ और बिजिलेंस प्रभारी के साथ बिजिलेंस के अवर अभियंता पंकज चौहान, हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश, कां. प्रमोद कुमार चौबे, कां. मंगला प्रसाद, कां. सुमित कुमार और विद्युत विभाग के अवर अभियंता अविनाश सिंह, अवर अभियंता रोहित कुमार, डिसकनेक्शन टीम, मीटर रीडर और लाइनमैन शामिल थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries