गाजीपुर-04 चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जमानियां के मार्ग दर्शन मे दिनांक 12.04.2021 को थाना जमानिया के वरिष्ठ उप निरीक्षक मंशाराम गुप्ता द्वारा अपने हमराही पुलिस के सहयोग से समय 12.30 बजे तलाशपुर मोड़ ,बरूईन बार्डर से पहले दो शातिर अभियुक्तगण 1.अल्ताफ आलम उर्फ मोनू उर्फ बाबू उर्फ समीर आयु 28 वर्ष पुत्र जफर अंसारी नि0-कसाई मोहल्ला कस्बा जमानियां जनपद गाजीपुर 2. इसरार उर्फ सोनू आयु 29 वर्ष पुत्र मो0 उमर कुरैशी नि0-अंसारी मोहल्ला थाना जमानियां जनपद गाजीपुर को 04 चोरी की बाईक व एक असलहा 1जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/21 धारा 41/411/413/ 419/ 420/ 467/468/471 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 123/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमानियां जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1.अल्ताफ आलम उर्फ मोनू उर्फ बाबू उर्फ समीर पुत्र जफर अंसारी नि0-कसाई मोहल्ला कस्बा जमानियां जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष ।
2.इसरार उर्फ सोनू पुत्र मो0 उमर कुरैशी नि0-अंसारी मोहल्ला थाना जमानियां जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः

  1. वाहन सं0 UP61 AA 5286 हीरो हाण्डा साइन रंग नीला
  2. वाहन सं0 UP 67 E 5822 पैशन प्लस रंग लाल काला
  3. वाहन सं0 UP60 Q 4145 स्प्लेण्डर प्रो
  4. CD डिलक्स इंजन सं0 HA11EDB9G01689
  5. एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
    1.प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र भूषण मौर्य
    2.व0उ0नि0 मंशाराम गुप्ता
    3.उ0नि0अमित कुमार पाण्डेय
    4.हे0कां0 सुजीत सिंह
    5.हे0कां0 राजेश सिंह
  6. कां0 विनोद भारती
    7.कां0 नवीन दुबे
  7. कां0 रत्नेश कुमार

Leave a Reply