गाजीपुर-07 सितंबर को अवारा पशुओं के साथ होगा प्रदर्शन

387

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश किसान सभा की जिला इकाई की ओर से किसान समस्याओं को लेकर महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में सोमवार को बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रान्तीय महामंत्री पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव कहा कि छुट्टा आवारा पशुओं का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है,फसलों की बर्बादी पर किसान आंसू बहा रहे हैं ।शिव मंदिर परिसर में छुट्टा आवारा पशुओं के आतंक से श्रद्धालुओं सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।ग्रामीणों सहित मंदिर समिति के सदस्यों ने तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय,मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दर्जनों बार शिकायत किया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा फसल की बर्बादी ने किसानों को तबाह कर रखा है।भाजपा सरकार द्वारा गोवंश के व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध लगान से पशुओं की खरीद बिक्री करने वाले किसानों व्यापारियों पर हमले और पुलिस उत्पीड़न के कारण गाय बछड़ा वन्य पशु छुट्टा घूम रहे हैं।उनकी तादाद खतरनाक रूप से बढ़ती जा रही है।मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में मौजूद मवेशियों के द्वारा कि गई गंदगी से लोगों को पैर रखनें की भी जगह नसीब नहीं हो रहा।वहीं कुछ मनबढ किस्म के जानवरों द्वारा दर्शनार्थियों पर हमला भी हो जा रहा हैं।जिस कारण पूजा पाठ करने वाले दर्शनार्थी भयभीत होने के कारण मंदिर आने से हिचकिचा रहें हैं।क्षेत्र के हरहरी,दुुर्खुर्शी,डंडापुर,तेजपुरा, गोविन्दपुर कीरत, सुलेमापुर, बरही, देवापुर, मरदह, करदह कैथवली, हैदरगंज, मटेहू गांव सहित अन्य गांव के किसान
त्रस्त है, इससे जन धन जान की हानी हो रही है।कई लोग घायल हो गए हैं।रात भर किसान जाग कर अपने फसलों की रक्षा करते करते बिमार पड़ जा रहे हैं।यदि किसानों के समस्याओं का हल प्रशासन नही निकालेगा तो 7 सितम्बर को आवारा पशुओं के साथ ब्लाक मुख्यालय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष जनार्दन राम,अशोक मिश्र,उपाध्यक्ष राजदेव यादव,घूरा यादव,दीना सिंह,रामबदन सिंह,रामबचन सिंह,बृजेश सिंह,शिवलाल यादव,रामनरायण यादव,शैलेश यादव,डब्लू सिंह,निर्भय सिंह, आदि लोग मौजूद थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries