गाजीपुर- 1 मई को राज्य कर्मचारी जलायेंगे मोमबत्ती, लेकिन क्यों ?

गाजीपुर-आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 27:04:2020 को इन्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी0पी0मिश्रा व महामंत्री प्रेमचंद ने पूरे देश के प्रांतीय पदाधिकारीयों के साथ विडियो कान्फ्रेंस करके सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों की डी0ए0एवं अन्य भत्ते के कटौती करने के विरोध स्वरुप मई दिवस के अवसर पर 1मई को दोपहर 12बजे देश भर के कर्मचारी मोमबत्तियाँ जलाकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री को डी0ए0बहाली के लिए ज्ञापन ई मेल द्वारा भेजा जायेगा, जिसमें जनपद के समस्त संगठन के पदाधिकारी/सदस्य भागीदारी करेंगे ।
इन्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सबसे मजबूत संगठन है । जिसमे परिषद से संबद्ध/सहयोगी संगठन भाग लेंगें
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे सरकार पुरानी पेंशन खत्म कर दी वैसे हो सकता है किआने वाले समय में डी0ए0खत्म कर दे,इस लिये हमे आज सारे भेद-भाव मिटाकर जनपद के समस्त कर्मचारियों से अपील किया है कि 0 1को मई को अपने अपने घर पर मोमबत्तियाँ जलाकर सांकेतिक विरोध करें । और जैसे ही लाक डाऊन खत्म होते ही जनपद सहित पूरे प्रदेश के कर्मचारी आन्दोलन करेंगें,और भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार को करारा जबाव दिया जायेगा