अन्य खबरें

गाजीपुर-10 फरवरी से खुलेंगे सभी जू०हा०स्कूल

गाजीपुर-कोरोना महामारी के चलते करीब 1 वर्ष से बंद बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षण संस्थानों को उत्तर प्रदेश सरकार ने खोलने का निर्णय ले लिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने तारीखों की घोषणा भी कर दिया है। शासन द्वारा 5 फरवरी 2021 को निर्गत पत्र के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूलों को आगामी 10 फरवरी से तथा कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूलों को 1 मार्च 2021 से खोलने का आदेश जारी किया है। नए शासनादेश के बाद अब प्रदेशभर के परिषदीय स्कूली बच्चों की पढ़ाई एक बार फिर से पटरी पर लौटती दिख रही है, वहीं शासन के इस निर्णय का निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा भी स्वागत किया गया है। शासन का निर्देश है कि स्कूलों को खोलने के बाद भी कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन हो और बच्चों के अभिभावकों की सहमति भी आवश्यक है। गौरतलब है कि अभी तक 9:00 से 12:00 तक के स्कूल ही खुल रहे थे।

Leave a Reply