गाजीपुर 11 सचिव का बेतन डी०सी० ने रोका

गाजीपुर-मनरेगा का करोणो रूपया डंप रखने पर उपायुक्त श्रम एवं रोजगार अनन्य मिश्रा ने करण्डा ब्लॉक मे कार्यरत सचिव प्रेमप्रकाश दुबे,प्रदीप सिह,उधम सिह,आशुतोष सिह,शिवमूर्ति सिह,ओमप्रकाश पान्डेय,कोमल सिह यादव,राजकुमार सिह तथा अशोक पान्डेय।मनिहारी ब्लॉक के कमलेश प्रजापति तथा रेवतीपुर ब्लॉक के गुरूशरण श्रीवास्तव का बेतन रोकने का आदेश डी०सी०गाजीपुर ने जारी किया है ।