गाजीपुर-12 घंटे बाद गंगा से सुधीर का शव बरामद

गाजीपुर-गंगा नदी में हमीद सेतु से सुधीर पान्डेय आयु 32 वर्ष निवासी रेवतीपुर (पट्टी रंजीत राय)का शव 12 घंटे के बाद काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया।मंगलवार की देर रात सुधीर अपनी पत्नी के साथ गाजीपुर शहर से वापस अपने गांव जा रहा था कि अचानक उसने हमीद सेतू पर अपनी गाड़ी रोका और अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दिया।पति के इस कृत्य से आवाक व बदहवास पत्नी ने घटना की सूचना मोबाईल से परिजनों सहित रजागंज पुलिस चौकी को दिया। हादसे की जानकारी होते ही रजागंज पुलिस चौकी इंचार्ज अश्विनी दुबे अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे काफी खोजबीन के बाद भी रात में युवक के शव का पता नहीं चला।आज सुबह मल्लाहों की सहायता से काफी खोजबीन के बाद युवक सुधीर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।