अन्य खबरें

गाजीपुर- 14 पर धारा 135 व 11 पर धारा 138 के तहत एफआईआर

ग़ाज़ीपुर। बिजली विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला नवापुरा, फुल्लनपुर, गायत्री मंदिर, कालीनगर कॉलोनी, कालीधाम कॉलोनी एवं आस पास के क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड की गई, जिसमें क्षेत्रीय अवर अभियंता , उपखंड अधिकारी और स्थानीय विजिलेंस टीम की तरफ से इंस्पेक्टर ए. के.सिंह आदि शामिल रहे। एसडीओ शिवम राय ने बताया कि छापेमारी मे कुल 14 लोग मौके पर कटिया लगा के विद्युत चोरी करते पाए गए जिन पर धारा135 एवं 11लोगो पर पूर्व में बकाए पर कटे कनेक्शन को दुबारा बिना बकाया जमा किये चलाने पर धारा138 में एफआईआर दर्ज की गई। इन लोगो को रौज़ा उपकेंद्र के टाउन 2 फीडर एवं लोटन इमली उपकेंद्र के सब्जीमंडी फीडर से आपूर्ति की जाती है।

Leave a Reply