अन्य खबरें

गाजीपुर-15 अगस्त को बेच रहा था शराब, गया जेल

गाजीपुर- बिरनो थाना क्षेत्र में 15 अगस्त (  स्वतंत्रता दिवस ) के दिन विरनो पुलिस ने अवैध ढंग से शराब बेचते हुए , एक ब्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुदर्शन यादव विरनो थाना के चम्पारन पट्टी का निवासी बताया। और एक बोरी     में 26 शीशी अवैध शराब मिला। वह जयरामपुर सरकारी देशी शराब की दुकान का सेल्समैन भी है । वह अवैध शराब बेच रहा था। मुखविर की सूचना पर पुलिस ने लीलापुर ,.भड़सर स्थित भारद्वाज मुनि के मंदिर के समीप छापा मारा। बिरनो पुलिस ने छापे मारी के दौरान एक बोरी में 26 शीशी मिली। पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया ।

Leave a Reply