गाजीपुर- 15 फरवरी को आयेंगे अखिलेश और जायेंगे सेवराई

गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश सिंह व पूर्व कैबिनेट मंत्री के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील के सेवराई गांव में आएंगे । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निजी विमान से अंधऊ हवाई पट्टी पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व कद्दावर नेता ओमप्रकाश सिंह जी के पिता स्वर्गीय गया सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आयेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आगमन की सूचना पाकर गाजीपुर सहित पुर्वांचल के समस्त जनपदों के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता , नेता, समर्थक अति उत्साहित हैं। अखिलेश यादव के गाजीपुर आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकरता जी जान से जुट गए हैं । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जी के गाजीपुर आगमन की सूचना समाजवादी पार्टी गाजीपुर के जिला अध्यक्ष द्वारा दिया गया है ।