गाजीपुर- 25 अगस्त को राशन कटौती मार्च करेगी भाकपा(माले)

गाजीपुर-डीजल ,रसोई गैस की कीमत हाफ करो,विजली बिल माफ करों,सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन सहित दाल तेल मसाला साबुन और मास्क भी मुफ्त बाटना सुनिश्चित करों जीविका समेत सभी स्वय सहायता समूहों द्वारा महिलाओ को दिये गये कर्ज के अलावा बटाईदारो और किसानों द्वारा लिए हुए के सी सी और अन्य कर्जो की वसूली पर रोक लगाओ कर्ज माफ करों आदि सवालों पर देशब्यापी 31 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय का घेराव करों क्रम मे गरीबों का राशन लूटने वाले कोटेदारों का लाइसेंस रदद करों सवाल पर 25 अगस्त को जमानियां मे आयोजित प्रदर्शन की तैयारी पर जिला कार्यालय तुलसीसागर लंका पर जिला कमेटी बैठक में प्रमूख रूप से बातचीत हुई
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि बिना किसी योजना के लाकडाउन के कारण दिन प्रतिदिन भुखमरी और रोजगार के अभाव मे गरीबों की हालत खराब हो रही है छोटे मोटे दुकानदार ठेला खोमचा लगाकर दोनो जून की रोटी का जुगाड़ करने वालों के सामने उपवास की स्थिति आ गई उन्होने सभी प्रवासी मनरेगा मजदूरों और सभी किस्म के ग्रामीण मजदूरों को दस हजार रूपया लाकडाउन भत्ता देने जरूरत है वही गरीबों को किसी भी बहाने रोजगार देने के बजाय पुलिस दुकाने बंद करा वही दारू की दुकान लाकडाउन मे खडा़ रह कर पुलिस खुलवा रही है कोटेदार गरीबों को राशन युनिट के हिसाब से देने के बजाय प्रति युनिट दो किलों तक राशन की कटौती पूर्तिविभाग और तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से कर रहे है गरीबों के राशन लूट पर रोक लगाने तथा अधिकारियों को दंडित करने की माॅग उठाई तथा सभी गरीब परिवारों को प्रति युनिट मुफ्त मे राशन सहित दाल तेल मसाला साबुन और मास्क भी मुफ्त मे देने की आवाज उठाई तथा चेतावनी दी अगर मोदी योगी सरकार तत्काल कारगर कदम नही उठाती है तो गरीब भुखमरी से बेमौत मरने के बजाय 31 अगस्त को ब्लाक मुख्यालयों को घेरने की तरफ आगे बढे़गा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही सरकार की होगी
केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि इस लाकडाउन मे गरीबो ने अपने परिवार को दोनो जून भर पेट भोजन मिले मनरेगा मे काम किया भारी तादात मे मजदूरी बकाया है गाॅव – गाॅव मे परिवार चलाने के लिए कही महिलाओ ने स्वंय सहायता समूह तो कही सूदखोरो नीजी बैको से कर्जा लिया हर सप्ताह वसूली के लिएबैक के अधिकारी पहुच कर गरीबों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैउन्होने के सी सी समेत अन्य कर्जो की वसूली पर रोक लगाने और इन कर्जो को माफ करने की आवाज उठाई उन्होने कहा कि 25 अगस्त को जमानियां में गरीब रोजी रोटी और भुखमरी से मरने के बजाय सड़क पर उतर कर प्रतिवाद करेगा
बैठक को जिला सचिव रामप्यारेराम के अलावा राजेश वनबासी ,मंजू गोड़ , सरोज यादव , चंद्रावती देवी, , रामप्रवेश मौर्य ,विजय कुमार , बुच्चीलाल , मोतीप्रधान , कन्हैयाबिंद, मुराली वनबासी , अमरनाथ पासवान , ने सम्बोधित किया
भवदीय
रामप्यारेराम