अहमदाबाद – गुजरात की मुख्यमंत्री आनन्दी बेन ने आज आपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिख कर पार्टी के बडे नेताओं से गुजरात के मुख्यमंत्री पद से कार्यमुक्त करने की इच्छा जताया है । आन्नदी बेन ने अपने पोस्ट मे लिखा है कि नवंबर मे मेरी आयु 75 वर्ष पुरी हो रही है और पार्टी की नीत के अनुसार 75 की आयु पुरी करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्य मुक्त कर युवाओं को मौका देतीं है । आगे आनन्दी बेन ने लिखा है कि वर्ष 2017 के अन्त मे गुजरात विधान सभा का चुनाव होना है और नये मुख्यमंत्री को वाईवेरन्ट गुजरात के लिये पर्याप्त समय मिलना चाहिए।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma