गुरू जी,मूल्यांकन नहीं करना पडेगा भारी

गाजीपुर -जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि जिले में 17 मार्च से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा । मूल्यांकन को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है । मूल्यांकन में तैनात किए जाने वाले परीक्षक पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि परीक्षक के सही मूल्यांकन पर ही परीक्षार्थियों का भविष्य टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्यों में जिन प्राचार्य एवं शिक्षकों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है वह अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक के इस बयान पर माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता विनोद सिंह ने कहा है कि हम लोग 16 मार्च की शाम कैंडल मार्च निकालेंगे और 17 मार्च को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का खुला विरोध करेंगे।

Leave a Reply