गेंहूँ क्रय केन्द्र – हाल-बेहाल

गाजीपुर-प्रदेश सरकार दावा कर रही है वह सभी किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। यही नहीं गेहूं लेने के 48 घंटे के भीतर उनके खाते में भुगतान भी कर दिया जाएगा। यहां सवाल यह है कि जब जिला प्रशासन किसानों का गेहूं ही नहीं खरीद पा रहा है तो भुगतान कैसे करेगा। आज तक जिला प्रशासन व संबंधित विभाग गेहूं रखने के लिए पर्याप्त गोदाम की व्यवस्था तक नहीं कर पाए हैं। जिले के इक्का-दुक्का क्रय केंद्रों को छोड़कर सभी पर खरीदा गया गेहूं डंप पड़ा हुआ है। वहां तिल रखने तक की जगह नहीं है। इससे अन्य किसानों के गेहूं की तौल नहीं हो पा रही है। गोदाम के अलावा गेहूं ढुलाई भी एक अलग समस्या खड़ी कर रही है। वाहनों की कमी के चलते गेहूं की ढुलाई भी नहीं हो पा रही है। जिले भर में यही हालात बने हुए हैं और विभागीय अधिकारी अपनी बेबसी जाहिर कर किसानों से पल्ला झाड़ रहे हैं।

Leave a Reply