गैर मजहब के प्रेमीयुगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर – रेवतीपुर थाना पुलिस ने महीनों से फरार चल रहे गाँव के प्रेमी युगल को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रेमी युगल कहीं भागने की फिराक में रेवतीपुर बस स्टैंड पर खडे है । पुलिस ने जब दोनों की घेराबंदी किया तो पुलिस को देख दोनों भागने लगे , लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते दोनों को दबोच लिया गया ।पुलिस ने प्रेमी छात्र के खिलाफ एक माह पूर्व थाने में दर्ज मुकदमें के आधार पर जेल भेंज दिया, जबकि पीडिता का मेडिकल मुआयना जिला महिला जिलाचित्सालय में कराया गया।
मालूम हो कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी दो अलग-अलग समुदाय के नाबालिग छात्र छात्रा जो कि एक ही स्कूल में पढते थे, आते -जाते रास्ते में दोनों की आखें इस कदर चार हो गई कि दोनों ने एक नई दुनिया बसाने की कसम खाई ।इस बात की खबर दोनों के परिजनों को हो गई ,जिसके बाद उनके परिजनों ने उनके मिलने व स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया ।लेकिन दोनों प्यार में इस कदर अंधे हो चुके कि उन्हें समाज में लोक लाज का तनिक भी भय नहीं रहा व दोनों ने अपनी नई दुनिया बसाने के लिए घर से जाना ही उचित समझा ।प्रेमीका ने अपने परिजनों से दुकान से समान लाने के बहाने गई। काफी देर होने पर छात्रा के परिजनों को चिन्ता सताने लगी ।काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका ।उसके बाद छात्रा के परिजनों ने प्रेमी छात्र के घर जा पूछताछ किया तो पता चला कि छात्र भी अपने घर से गायब है। शक होने पर छात्रा के परिजनों ने रेवतीपुर थाने में प्रेमी छात्र के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया । इस संम्बन्ध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि महीनों से फरार प्रेमी युगल को मुखबीर की सूचना के आधार पर रेवतीपुर चट्टी से हिरासत में लेने के उपरांत छात्र के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमें के आधार पर जेल भेंज दिया गया। जबकि छात्रा का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसका न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहाँ कलमबंद बयान दर्ज होगा ।