गोराबाजार मकान ध्वस्त करने के आदेश से लोगो मे आक्रोश

गाजीपुर-गोराबाजार मे नजूल की जमीन पर वर्षो से मकान बना कर रहने वालों मे एस०डी०एम०सदर के मकान ध्वस्त करने के आदेश से व्यापक आक्रोश है। एस०डी०एम० सदर के आदेश से आक्रोशित गोराबाजार के निवासीयो का कहना है कि “कोई 20 शाल से,कोई 25 शाल से तो कोई 30 शाल से यहा रह रहा हैं अब हम कहाँ जायेगें। मकान ध्वस्त करने के आदेश के खिलाफ गोराबाजार के लोगो ने एक मीटिंग किया ,मीटिंग मे सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सपा नेता दिनेश यादव,बसपा नेता विनोद राम, प्रो०भानुप्रताप सिह,जयबाबू,प्रमोद सहित सैकडो लोग उपस्थित थे ।