गोराबाजार मे अबैध निर्माण रोकने की प्रशासन की नौटंकी जारी है

गाजीपुर- गोरा बाजार मे नजूल की सैकडो एकड जमीन है । इस नजूल की जमीन को दबंगलोग औने-पौने दाम में बेच देते हैं । लेखपाल, कानूनगो और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मिली-भगत से लोग आए दिन मकान का नवनिर्माण कराते रहते हैं ।निर्माण कराने वाले लोगों का कहना है कि जमीन खरीद कर हम ज्योंही काम शुरु करते हैं कि सबसे पहले क्षेत्रीय लेखपाल आते हैं और एक बंधी-बधाई रकम हमसे लेकर के चले जाते हैं।क्षेत्रीय लेखपाल का कहना है कि हम जो भी मकान निर्माण करने वालों से धन लेते हैं उसमें कानूनगो ,नायबतहसीलदार ,तहसीलदार सहित ऊपर के अधिकारियों का भी हिस्सा होता है । यह भी सत्य है कि जिन लोगों से क्षेत्रिय लेखपाल अवैध धन ले लेता है ,उन लोगों के मकान निर्माण में कोई बाधा नहीं आती है ।अब तो इस पुनीत कार्य मे गोरा बाजार पुलिस चौकी के सिपाही भी अपना अंशदान डंडा पटक कर लेने लगे है ।

Leave a Reply