गोलीबारी में कांग्रेसी नेता घायल

गाजीपुर -कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राघवेन्दर चतुर्वेदी आयु 55 वर्ष के दाहिने हाथ में गोली लगी है। घटना मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे की है। राघवेन्दर ने इसकी जानकारी खुद शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को फोन करके दिया । कोतवाल के अनुसार राघवेन्दर चतुर्वेदी गाजीपुर जिला मुख्यालय से अपने घर गोपालपुर थाना विरनो लौट रहे थे । वह जब जब देवकठीया के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो लोगों ने उन पर गोली दाग दी। सूचना के बाद शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने राघवेन्दर चतुर्वेदी को जिला अस्पताल भिजवाया और जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने BHU ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।शुरुआत में राघवेंद्र खुद पर हुए हमले के लिए गंगा पार सुहावल थाना के गरूआ मकसूदपुर के रहने वाले रामप्रकाश राय उर्फ चून्ना का नाम लिया। कोतवाल के अनुसार पूरा मामला संदिग्ध है ।कांग्रेसी नेता से विस्तार से पूछने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । उधर राघवेंद्र को जानने वालों को इस घटना पर यकीन ही नहीं ह़ो रहा है।