ग्रामिणों ने रोका रेलवे द्वारा बनवाई जा रही चहारदीवारी

गाजीपुर- औड़िहार रेलवे स्टेशन के उत्तरी तरफ रेलवे द्वारा डेमू शेड से सटे बनवाई जा रही चहारदीवारी को गुरुवार की शाम ग्रामीणों ने रोकवा दिया। करीब एक घंटे तक काम रुका रहा। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ नरेश कुमार मीणा व सैदपुर दरोगा जगरनाथ यादव के समझाने पर ग्रामीण माने। तक जाकर काम पुन: शुरू हुआ। औड़िहार ग्रामसभा रेलवे स्टेशन के उत्तर व दक्षिण दोनों दिशा में दो भागों में बंटा है। रेलवे विभाग द्वारा डेमू शेड के किनारे-किनारे बाउंड्री वाल बनाया जा रहा है। गांव के एक छोर से दूसरी छोर जाने वाले मार्ग पर बाउंड्री वाल बनाने से पूर्व जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण किया जा रहा है। गुरुवार को गांवों के लोगों द्वारा काम रोकवा दिया गया। लोगों का कहना था कि इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। आरपीएफ प्रभारी व सैदपुर दारोगा ने लोगों को समझाया कि अभी तो नाली का निर्माण करवाया जा रहा है। जब तक बाउंड्रीवाल होगा, इससे पूर्व ही आप लोग रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर इस समस्या का निस्तारण करवा लें

Leave a Reply