ग्रामीण सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आस्तीन चढ़ाया

गाजीपुर उत्तर प्रदेश पंचायत राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर के आज गाजीपुर के विकास भवन परिसर में धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए , जिला अध्यक्ष रामनगीना सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जब तक हमारी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेगी हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा। जिला महामंत्री ईश्वर यादव ने कहा यादव ने कहा कि हमारा संघर्ष कल भी जारी था और आज भी जारी है तथा आगे भी जारी रहेगा । धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह सरकार कर्मचारी और मजदूर विरोधी है , हमें एक हो कर के अपनी समस्याओं के लिए लड़ना होगा । धरने को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के जिला संरक्षक श्री सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि यह जालिम सरकार महिलाओं पर बर्बर लाठीचार्ज कराती है और साजिश के तहत शिक्षामित्रों को रोजी-रोटी से बेदखल करती है इस निकम्मी सरकार से कोई उम्मीद करना बेमानी है।धरने में प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू ने कहा कि ने कहा कि 1 फरवरी को हमारा संगठन उत्तर प्रदेश के विधानसभा का घेराव करेगा और संगठन से जुड़े हुए सभी भाई बहनों से निवेदन है कि 1 फरवरी 2018 को लखनऊ मे भारी से भारी संख्या में पहुंच कर संगठन के धरना प्रदर्शन को सफल बनावे । धरने में मनोज राय आशा देवी चंद्रप्रकाश विनोद मिथिलेश अशोक अशोक गीता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply