ग्राम प्रधान के कनपटी पर बन्दूक की नाल

गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के गांई ग्राम सभा के वर्तमान ग्राम प्रधान को दबंग युवक ने सरेआम गाली – गलौज देते हुए तमाचा जड़ दिया, दबंग का जब इतना से भी मन नहीं भरा तो उसने साथी की बंदूक लेकर कनपटी पर सटा दिया। जानकारी के अनुसार 23 जून की शाम ग्राम प्रधान पुंजेश सिंह अपने कुछ साथियों साथ जमीनी अभिलेख देखने के सिलसिले में चकबंदी कार्यालय गाजीपुर में आये थे, तभी आरोपी गण चकबंदी कार्यालय में पहुँच कर प्रधान के साथ गाली- गलौज करने लगे जब प्रधान ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने प्रधान को तमाचा जड़ते हुए अपने साथी के हाथ से बंदूक लेकर कनपटी पर तान दी।इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई कुछ लोग बीच -बचाव करके मामला शांत कराए।प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस के पंहुचाने से पहले ही आरोपी मौके से भाग खड़े हुए ।इस घटना की सम्बध में ग्राम प्रधान पुंजेश सिंह ने बताया कि आरोपी सुभाष यादव दबंग किस्म का आदमी है वह अपने गांव को छोड़कर पड़ोसी गांव गांई के ग्राम पंचायत भवन की सुरक्षित भूमि में अनाधिकृत रूप से कब्जा किया है ।जिसकी शिकायत मैंने चकबंदी विभाग से किया था , हो सकता है इसी बात को लेकर उसने मेरे उपर हमला किया हो।पीड़ित ग्राम प्रधान पुंजेश सिंह द्वारा शहर कोतवाली में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने व सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Leave a Reply