घटने लगा गंगा का जल स्तर ,प्रशासन ने ली राहत की सांस

image

गाजीपुर- गंगा का जल स्तर धीरे-धीरे घटने लगा है , जिस से बाढ पीडितों के साथ-साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।  शुक्रवार की सुबह से ही गंगा का जल स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा था। सुबह 8 बजे गंगा का जल स्तर 65.020 मीटर पर था। 10 बजे 65.030 मीटर हो गया । 12 बजे 65.020 मीटर हुआ।  शाम 3 बजे गंगा का जल स्तर 65.000 मीटर पर आगया । रात्री 10 बजे तक गंगा का जल स्तर 65.000 मीटर पर ठहरा हुआ था। 3 बजे भोर मे फिर गंगा के जल स्तर मे घटाव सुरू हुआ और गंगा का जल स्तर लगातार घट रहा है लेकिन जलस्तर घटने की रफ्तार बहुत धीमी है ।

Leave a Reply